Ind Vs Eng Ist ODI: टीम इंडिया ने जीता पहला वनडे, श्रेयस, गिल और अक्षर की शानदार पारी

तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को हरा दिया है. टीम इंडिया ने गुरुवार को नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इंग्लैंड की टीम 248 रन बनाई थी. जवाब में टीम इंडिया ने 38.4 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने शानदार फिफ्टी जड़ा. वहीं इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद और आदिल रशिद ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि जोफ्रा ऑचर और जैकब बेथेल को 1-1 सफलता मिली.

249 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. अपना डेब्यू वनडे मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल 22 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. जायसवाल को जोफ्रा ऑर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद रोहित शर्मा भी 7 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें साकिब महमूद ने चलता किया.

रोहित के आउट होने के बाद नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. अय्यर ने 30 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. इसके बाद 113 रन के स्कोर पर भारत ने तीसरा विकेट गंवाया. जैकल बेथेल ने अय्यर को आउट किया. श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

इसके बाद शुभमन गिल ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचाई, लेकिन फिर एक शानदार पारी खेलकर अक्षर पटेल आउट हुए. उन्हें आदिल रशिद ने बोल्ड किया. अक्षर 47 गेंद पर 52 रन बनाए, जिसमें 6 चौका और एक छक्का शामिल है. वहीं केएल राहुल 2 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल एक शानदार पारी खेलकर आउट हुए. गिल ने 96 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. वहीं आखिरी में हार्दिक पांड्या 9 और रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

मुख्य समाचार

लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी, ‘गोधरा कांड पर फैलाया गया झूठ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट...

ब्लॉक हो सकता है आपका मेट्रो कार्ड, डीएमआरसी ने जारी की चेतावनी

दिल्ली में मेट्रो ट्रेन को राजधानी की लाइफ लाइन...

उदयपुर के राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन

महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन...

बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया, 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने की खबर

पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) इन दिनों...

Topics

More

    लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी, ‘गोधरा कांड पर फैलाया गया झूठ’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट...

    ब्लॉक हो सकता है आपका मेट्रो कार्ड, डीएमआरसी ने जारी की चेतावनी

    दिल्ली में मेट्रो ट्रेन को राजधानी की लाइफ लाइन...

    उदयपुर के राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन

    महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन...

    अमेजन और फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस पर रेड, छापे में हजारों बिना प्रमाणित प्रोडक्ट्स जब्त

    ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर बिना प्रमाणित प्रोडक्ट्स की बिक्री...

    Related Articles