लॉर्ड्स में बीते 19 जुलाई को तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत इंडिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन दूसरा एकदिवसीय मैच खेलने उतरी. वर्षा से बाधित इस मैच को इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेटों के बड़े अंतर से जीत लिया.
जिसके बाद तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई. टीम इंडिया के लिए इस मैच में ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हालांकि अन्य कोई भी बैटर इंग्लिश गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाईं.
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड वूमेन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ. अंपायर ने इस मुकाबले को 29-29 ओवरों का तय किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंडिया वूमेन की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों पर 42 रन बनाए. जिसमें 5 चौके शामिल थे. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 27 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसमें हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और ऋचा घोष के बड़े विकेट शामिल थे. उन्होंने भारत को एक छोटे स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ नैट सिवर ब्रंट की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया.