Shraddha Murder: श्रद्धा ने दो साल पहले ही पुलिस को दी थी जानकारी, आफताब मेरी हत्या कर देगा और टुकड़े करके फेक देगा

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में पुलिस को बड़ा अहम सुराग हाथ लगा है. जानकारी के मुताबिक, आफताब दो साल पहले ही श्रद्धा को मारना चाहता था. इतना ही नहीं उसने श्रद्धा को काटकर फेंकने की धमकी भी दी थी. हालांकि उस वक्त वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सका था.

श्रद्धा ने दो साल पहले 23 नवंबर 2022 को पुलिस में आफताब के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की थी. अपनी शिकायत में उसने लिखा था कि आफताब गला दबाकर उसको मारना चाहता था और काटकर फेंक देगा. उसने अपनी शिकायत में आगे लिखा था कि आफताब का परिवार ये बात जानता है कि आफताब मुझे मारता है और हत्या करना चाहता है.

श्रद्धा की शिकायत से पता चलता है कि आफताब का परिवार भी उसका ही साथ दे रहा था. श्रद्धा ने लिखा था, ‘आफताब पर उसके परिवार का आशीर्वाद है. आफताब का परिवार वीकेंड में हमसे मिलने आता है.

मैं अब तक उसके साथ थी क्योंकि हम शादी करने वाले थे. आफताब मुझे ब्लैकमेल कर रहा है और मारने की धमकी दे रहा है. मुझे कुछ भी चोट पहुंची तो जिम्मेदार आफताब होगा.’ श्रद्धा ने तुलींज पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.

23 नवम्बर 2020 के दिन श्रद्धा वॉकर ने तुलींज पुलिस में लिखित शिकायत दी थी. श्रद्धा ने लिखित शिकायत में लिखा की, मैं श्रद्धा वॉकर उम्र 25 वर्ष आफताब पूनावाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना चाहती हूं. आफताब, विजय विहार काम्प्लेक्स के रीगल अपार्टमेंट में रहता है. मुझे गलियां देता है और बेरहमी से मारता है.

आज आफताब ने मेरी हत्या करने की कोशिश की और मुझे मारा. आज मेरा गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. उसने मुझे धमकाया, ब्लैकमेल किया और कहा कि मेरे टुकड़े-टुकड़े कर फेक देगा.

आज 6 महीने से आफताब मुझे मारता है, लेकिन मुझमें पुलिस में आकर शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि आफताब ने मेरी हत्या करने की धमकी दी है. आफ़ताब के मां-बाप को यह पता है की आफताब मुझे मारता है और हत्या करने की कोशिश की.

उन्हें यह भी पता है की हम लिव इन रिलेशन में रहते है और सप्ताह के अंत में वो आफताब से मिलने भी आते हैं. हम शादी करने वाले थे और आफताब के परिवार का आशीर्वाद भी मिला है इसलिए हम अब तक साथ रह रहे थे.

आज के बाद मैं आफताब के साथ नहीं रहना चाहती. अगर मुझे किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति पहुंचती है तो यह माना जाए कि यह चोट आफताब ने पहुंचाई है क्योंकि आफताब ने मुझे कहीं भी दिख जाने पर हत्या करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा है.

वहीं आफताब ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि जो भी उसने किया वो गलती से किया. गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या की. उसने यह भी कहा कि वह अब जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है. उसने कहा, ‘मैंने पुलिस को सब बता दिया है कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे. अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं. जो भी हुआ गलती से हुआ, हत्या गुस्से में की थी.’ हालांकि अब श्रद्धा की पुलिस शिकायत सामने आने से साफ हो गया कि आफताब बड़ा शातिर है.

कोर्ट ने बढ़ाई चार दिन की रिमांड
साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग पर आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ा दी है. पुलिस अब एक बार फिर इस मामले में उन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी, जहां आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंका था. पुलिस सूत्रों की माने तो आफताब लगातार जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. वह लगातार अपने बयानों को बदल रहा है. वह कई बार श्रद्धा के शव के टुकड़ों, हथियार और श्रद्धा के मोबाइल को लेकर अपने बयान बदल चुका है.


Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में खुले रहेंगे अस्पताल- मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

0
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज...

यौन उत्पीड़न मामले में बृज भूषण सिंह ने किया दिल्ली की अदालत का रुख,...

0
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में यौन उत्पीड़न मामले में आगे...

आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही सीएम को जान से मारने की साजिश

0
सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में...

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, क्रूज ​मिसाइल का किया सफल परीक्षण

0
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज ​मिसाइल...
अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली: कोर्ट में ईडी का दावा- अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर जेल में खा रहे...

0
अरविंद केजरीवाल जिन्हें शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद किया गया है, उन्होंने अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने के लिए...

ऋषिकेश एम्स आयुष्मान भारत के तहत लोगों का उपचार करने में अव्वल, 2018 से...

0
भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने इस...

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक स्मृति ईरानी की मौजूदगी में...

0
भाजपा की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी की मौजूदगी के दौरान, कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास...

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, दे दी ये चुनौती

0
लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है और कल यानी शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और...

चारधाम यात्रा में बाहरी राज्यों को स्वास्थ्य विभाग ने भेजी SOP, इस बार यात्रियों को...

0
चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हिंदी, अंग्रेजी के साथ गुजराती, मराठी, तेलगू समेत नौ स्थानीय भाषाओं में...

प्रधानमंत्री की लिखी कविताओं का उत्तराखंड की कवियित्री ने किया गढ़वाली में अनुवाद

0
उत्तराखंड की अनूठी संस्कृति का परिचय सुजाता डबराल नौडियाल ने अपनी कलम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविताओं को गढ़वाली में रूपांतरित करके दिया।...