Home क्राइम दिल्ली: आप नेता संदीप भारद्वाज ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली: आप नेता संदीप भारद्वाज ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

0
सांकेतिक फोटो

आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग के प्रदेश सचिव संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चला हैं.

पुलिस के द्वारा मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नॉट भी नहीं मिला है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक संदीप भारद्वाज दो दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकले थे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक संदीप भारद्वाज आप ट्रेड विंग दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे. पश्चिमी जिला डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि गुरुवार शाम 4.40 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली की संदीप भरद्वाज ने ख़ुदकुशी कर ली है.

मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि संदीप खाना खाने के बाद ऊपर अपने कमरे में चले गए थे. जब काफी देर बाद भी नीचे नहीं आए तो उन्हें देखने गए. कमरे में संदीप पंखे के फंदे से लटके हुए थे. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

संदीप भारद्वाज के एक दोस्त ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि ‘एक कारण ये भी हो सकता है कि वो काफी टाइम से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए थे. यहां के विधायक शिव चरण का कामकाज देखते थे. इनसे वादा किया गया, लेकिन टिकट नहीं मिला. कहीं न कहीं उसी का धक्का लगा जिसे ये बर्दाश्त नहीं कर पाए. शायद इसलिए सुसाइड कर लिया.’









NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version