हाईकोर्ट में बोली मुंबई पुलिस, सुशांत की मानसिक हालत शायद बहनों के दवा देने से बिगड़ी

मुंबई| मुंबई पुलिस ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट को बताया कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना उसका कर्तव्य था, क्योंकि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत ने अपराध होने का खुलासा किया.

मुंबई पुलिस ने अदालत में सोमवार को एक शपथ पत्र दायर किया, जिसमें राजपूत की बहनों- प्रियंका सिंह और मीतू सिंह की याचिका खारिज करने का अनुरोध किया गया है.

इसमें पुलिस ने आशंका जताई है कि शायद बहनों की ओर से सुशांत सिंह राजपूत को दी गईं दवाओं के बाद ही उनकी मानसिक हालत बिगड़ी है.

सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने कथित धोखाधड़ी और अपने भाई के लिए दवाइयों का फर्जी पर्चा बनाने को लेकर दर्ज प्राथमिकी खारिज करने का अनुरोध किया है. बांद्रा पुलिस ने चक्रवर्ती से शिकायत मिलने के बाद यहां सितंबर में राजपूत की बहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

बांद्रा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक निखिल कापसे द्वारा दायर हलफनामे में इन आरोपों से इनकार किया गया कि पुलिस याचिकाकर्ताओं या किसी मृतक व्यक्ति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

हलफनामे में कहा गया है कि राजपूत की बहनों के खिलाफ प्राथमिकी दायर करके पुलिस सीबीआई द्वारा की जा रही जांच को प्रभावित करने या पटरी से उतारने की कोशिश नहीं कर रही.

इसमें कहा गया है, (प्रियंका एवं मीतू के खिलाफ) प्राथमिकी प्रथम सूचना देने वाले (चक्रवर्ती) द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर दर्ज की गई, जिसमें अपराध होने का खुलासा हुआ.’’

हलफनामे में दावा किया गया कि शिकायतकर्ता (चक्रवर्ती) के अनुसार, याचिकाकर्ता ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से फर्जी मेडिकल पर्चा भेजा जिसमें राजपूत को घबराहट दूर करने वाली दवाइयां देने की बात की गई थी.

पुलिस ने हलफनामे में कहा कि इसकी मदद से चिकित्सक द्वारा राजपूत की असल में जांच किए बिना संभवत: मन:प्रभावी पदार्थ दिए गए और राजपूत की आत्महत्या में संभवत: इसका भी हाथ था.

हलफनामे में कहा गया, ‘सूचना मुहैया कराने वाला यह विवरण संज्ञेय अपराध का खुलासा करता है, जिसकी जांच की आवश्यकता है.’

इसमें कहा गया है, ‘इसलिए मुंबई पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बाध्य थी.’ इसमें कहा गया है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार प्राथमिकी संबंधी सभी प्रासंगिक दस्तावेज सीबीआई को भेजे.

पुलिस ने सीबीआई के इस रुख का विरोध किया कि उसे उसी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करनी चाहिए, जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसी पहले से ही कर रही है. हलफनामे में कहा गया है कि सीबीआई जिस मामले की जांच कर रही है, वह बिहार में मृतक के पिता ने दर्ज कराया था.

इसमें कहा गया है, ‘दूसरी ओर, रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत में सुशांत सिंह राजपूत की बहनों प्रियंका, मीतू और डॉक्‍टर तरुण कुमार के खिलाफ फर्जीवाड़े, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र को लेकर जांच की मांग की गई है.’

उसने कहा कि अब यह सीबीआई को फैसला करना है कि वह दोनों प्राथमिकियों की जांच करे या उचित रिपोर्ट दायर करे. न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ बुधवार को मामले को लेकर आगे की सुनवाई करेगी.

Related Articles

विज्ञापन

Latest Articles

महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष थे…नरेंद्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं: उपराष्ट्रपति...

0
मुंबई| उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को पिछली (20वीं) सदी का महापुरुष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्तमान (21वीं) सदी का युगपुरुष कहा...

सिलक्यारा सुरंग हादसा: पीएम मोदी ने किया सीएम धामी को फोन, ड्रिलिंग के संबंध...

0
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी राउंड में पहुंच गया है. टनल के बाहर अधिकारियों की हलचल बढ़ गई है. एंबुलेंस...

सिलक्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने दी रेस्क्यू से जुड़ी जानकारी

0
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि इस...

राशिफल 28-11-2023: आज मंगलवार को बजरंग बली करेंगे इन राशियों का कल्याण

0
मेष -:आज आप पिता का कोई जरूरी काम पूरा कराएंगे। आपके पिता को आप पर गर्व होगा. छात्रों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. आप...

28 नवम्बर 2023 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 28 नवम्बर 2023 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

पाकिस्तान, चीन और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

0
भारत के पड़ोस में एक बार फिर से धरती डोली है और इस बार एक साथ तीन देशों में जोरदार भूकंप आया है. पाकिस्तान,...

आईपीएल 2024 में नए रोल में नजर आएंगे शुभमन गिल, गुजरात टाइटंस के कप्तान...

0
आईपीएल 2024 में एक और नया कप्तान देखने को मिलेगा. गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया है. युवा ओपनर...

कब होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा! नोट करें बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

0
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर पूरा शेड्यूल जारी करेगा. सीबीएसई बोर्ड...

तेलंगाना: महबूबाबाद में बोले पीएम मोदी, केसीआर और कांग्रेस दोनों पापी हैं- पढ़ें...

0
तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनप्रचार अपने आखिरी दौर पर है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज...

आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी खबर, फिर मुंबई इंडियंस से जुड़े हार्दिक पंड्या, हुआ...

0
आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के हार्दिक पंड्या फिर से मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं....