यूपी के भदोही में हुआ हादसा: दुर्गा पंडाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 लोगों की मौत-52 झुलसे

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में रविवार शाम को एक दुर्गा पंडाल में भीषण हादसा हो गया. पंडाल में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई .‌‌ जिसमें दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं . वहीं 52 लोग बुरी तरह झुलस गए. इन्हें बनारस के बीएचयू में रेफर किया गया है. हादसा औराई क्षेत्र के नरथुआ में हुआ है.

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंडाल में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक, आग उस समय लगी जब आरती की हो रही थी. इससे अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग जब तक बाहर निकलते, उससे पहले आग की चपेट में आ गए.

आसपास के लोगों ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकाला.​​​ एक प्रत्यक्षदर्शी महिला बुद्धी ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी. इसके बाद पूरे पंडाल में फैल गई. भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि घटना औराई कस्बे स्थित एक दुर्गा पंडाल की है. पंडाल में घटना के दौरान 200 के करीब लोग मौजूद थे.

आरती का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की सूचना है. घटना में अभी तक की जानकारी के अनुसार 52 लोग झुलस गए हैं. इनमें से 32 से ज्यादा लोगों को वाराणसी समेत अन्य शहरों के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है.

इस घटना में अभी तक एक बच्चे की मौत की सूचना मिली है. घायलों को भी अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि एडीजे राम कुमार ने जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी गठित की है. इसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व ), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाइडिल और फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल हैं.

मुख्य समाचार

Asia Cup 2025 PAK vs UAE: एक घंटे देरी से शुरू होगा मैच

पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का...

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार...

दिल्ली सरकार महिलाओं की सेहत को प्राथमिकता देते हुए लगाएगी 7,500 स्वास्थ्य शिविर”

नई दिल्ली, 17 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

Topics

More

    Asia Cup 2025 PAK vs UAE: एक घंटे देरी से शुरू होगा मैच

    पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का...

    पीएम मोदी के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार...

    Related Articles