जगन्नाथ रथ यात्रा में मची भगदड़, तीन लोगों की मौत-छह घायल

जगन्नाथ रथ यात्रा में बड़ा हादसा हो गया है. रविवार तड़के चार बजे ओडिशा के पुरी स्थित गुंडिचा मंदिर के सामने भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के पार भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है. इनकी पहचान हो गई है. मृतकों के नाम- बसंती साहू (36), प्रेमकांति महांति (78) और प्रभाती दास है. सभी शवों को पुरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है.

एक शख्स ने बताया कि रथों के दर्शन के लिए भारी भीड़ मौके पर जुटी हुई थी. इसी दौरान, भगदड़ मच गई और कुछ लोग गिर गए. भीड़ अधिक थी, इसलिए वे लोग कुचल गए. लोगों की मानें तो जहां हादसा हुआ, वहां सुरक्षाबल तैनात नहीं था.

इससे पहले शुक्रवार को कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. शुक्रवार को देवी सुभद्रा के रथ के आसपास भीड़ का दबाव बढ़ गया था, जिस वजह से 625 से अधिक श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई. प्रशासन ने उन्हें अलग-अलग 70 अस्पतालों में भर्ती करवाया है. नौ लोगों की हालत गंभीर है.

पुरी में शुक्रवार को शाम चार बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हुई थी. सबसे पहले भगवान बलभद्र का रथ खींचा गया, इसके बाद बहन सुभद्रा का रथ खींचा गया. पहले दिन बलभद्र का रथ 200 मीटर तो सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथ कुछ दूरी तक ही खींचे गए. इसके बाद शनिवार को सबह 10 बजे से रथयात्रा दोबारा शुरू हुई और भक्तों ने तीनों रथ खींचे. इसके बाद सुबह 11.20 बजे भगवान बलभद्र, 12.20 बजे देवी सुभद्रा तो 1.11 बजे महाप्रभु जगन्नाथ का रथ गुंडिचा मंदिर पहुंच गया.

मुख्य समाचार

PoK अशांति: पाकिस्तान ने JAAC के सामने घुटने टेक दिए, सभी 38 मांगों को स्वीकारा

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जारी अशांति...

तमिलनाडू समेत तीन राज्यों ने कफ सिरप की बिक्री पर लगाया

कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत होने की...

संभल मस्जिद मामला: मस्जिद कमेटी द्वारा दायर याचिका खारिज

यूपी के संभल जिले में स्थित गौसुलवरा मस्जिद को...

Topics

More

    संभल मस्जिद मामला: मस्जिद कमेटी द्वारा दायर याचिका खारिज

    यूपी के संभल जिले में स्थित गौसुलवरा मस्जिद को...

    Related Articles