यूपी: गोंडा जिले में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, 11 लोगों की मौत

रविवार को यूपी के गोंडा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नगर में गिर गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे. सभी दर्शन करने के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे, लेकिन तभी बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में गिर गई.

बोलेरो के नहर में गिरते ही चीख पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन तब तक 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इसके साथ ही सीएम योगी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों की आर्थिक मदद का भी एलान किया है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

मुख्य समाचार

रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास...

Topics

More

    रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी

    रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास...

    वॉट्सऐप ने जून के दौरान भारत में 98 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बैन

    चैटिंग ऐप वॉट्सऐप की लेटेस्ट इंडिया मंथली रिपोर्ट के...

    राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दी ये प्रतिक्रिया

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024...

    Related Articles