कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो गईं हैं. ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी. इंजन से 6वीं और 7वीं जनरल बोगी डिरेल हो गई है. ट्रेन को अचानक झटका लगने के वजह से पीछे की बोगियां हर तरफ टेढ़ी हो गई. हादसा महसूस करते ही यात्री ट्रेन से कूदने लगे. मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक-दूसरे की मदद के लिए लोग दौड़ते दिखे. बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है.
हादसे की जानकारी मिलते ही डीआरएम सहित रेलवे के तमाम आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने एक जांच समिति का गठन किया है, जो हादसे की वजह तलाशेगी. अब तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने तक की खबर नहीं आई है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही थी. इस बीच, भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन नंबर चार के पास ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए. गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड स्लो थी, जिस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं.