गोवा के शिरगांव एक धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़ मचने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में छह लोगों की मौत हुई है. जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, भगदड़ की ये घटना शुक्रवार रात शिरगांव में श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान हुई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में घायल लोगों की संख्या 30 भी बताई जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब पारंपरिक ‘जात्रा’ में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु शिरगांव में जुटे थे. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. उसके बाद भगदड़ मच गई. देखते ही देखते कई लोग जमीन पर गिर गए. जिससे छह लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि बाकी लोग खतरे से बाहर हैं.
घटना की सूचना मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत घायलों से मिलने के लिए नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल पहुंच गए. जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की. साथ ही अधिकारियों को घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.
जानें क्या है लैराई जात्रा
बता दें कि दक्षिणी गोवा के शिरोडा गांव में लैराई देवी की पूजा की जाती है. लैराई देवी को एक पूजनीय हिंदू देवी माना जाता है. जहां लैराई देवी को समर्पित मंदिर है. जो स्थानीय लोगों और आसपास के क्षेत्रों में काफी प्रसिद्ध है. इसीलिए यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जो स्थानीय लोगों के लिए धार्मिक और आध्यात्म का एक प्रमुख केंद्र बन गया है.