ताजा हलचल

सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की छापेमारी पर केजरीवाल का बड़ा बयान, मोदी सरकार आप के पीछे पड़ गई

मंगलवार (26 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 स्थानों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है और दिल्ली-NCR के विभिन्न इलाकों में की गई.

वहीं इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आप इस तरह की रेडों से डरने वाली नहीं है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार का एजेंसियों का दुरुपयोग बताया. उन्होंने कहा, “सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है. ‘आप’ को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि हम गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर आवाज हैं.” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इन रेड्स से हमें डरा नहीं सकती.

सौरभ भारद्वाज के घर प्रवर्तन निदेशालय की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है।

मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है. जिस तरह “आप” को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया।

‘आप’ नेताओं ने कहा है कि पार्टी इस तरह की रेड से डरने वाली नहीं है और देशहित में भ्रष्टाचार व गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. हालांकि ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ जांच के लिए है और सबूतों के आधार पर आगे कदम उठाए जाएंगे.

ईडी ने यह सर्च ऑपरेशन मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) की धारा 17 के तहत किया है. ईडी ने बताया कि जांच के तहत 13 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इसमें सौरभ भारद्वाज का निवास भी शामिल है. एजेंसी को शक है कि अस्पताल निर्माण से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट में वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं. इस केस को लेकर पहले भी कई दस्तावेज और सबूत जुटाए जा चुके हैं, लेकिन अब ईडी नए लिंक तलाश रही है.

Exit mobile version