क्रिकेट

रोहित शर्मा से क्यों छिनी वनडे की कप्तानी! अजीत अगरकर ने बताई असली वजह

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है और शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. आइए आपको उस वजह के बारे में बताते हैं, जिसके चलते बोर्ड ने ये फैसला लिया है. इसका खुलासा खुद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने किया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है. रोहित शर्मा स्क्वाड का हिस्सा तो हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है और फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर बोर्ड ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? इसका जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है.

अगरकर ने बताया कि, ‘तीनों फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान रखना प्रैक्टिकली पॉसिबल नहीं है और यह वर्तमान में सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है. हमारा ध्यान टी20 विश्व कप पर है. हमारी योजना गिल को अच्छी तरह सेटल होने के लिए समय देने की है.’

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अपडेट दी गई है. चीफ सिलेक्टर ने बताया है कि विराट और कोहली ने जरूरी सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं.

अजीत अगरकर ने कहा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम में शामिल होने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. हम हमेशा चुने गए नामों को COE को भेजते हैं और उनकी फिटनेस की पुष्टि करते हैं.’

Exit mobile version