मुस्लिम लॉ बोर्ड ने जनता से यूसीसी का विरोध करने को कहा

यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आए बयान के बाद से देश में हलचल बढ़ गई है. सामान नागरिक संहिता के खिलाफ शुरू से विरोध में रहे सियासी दल और धार्मिक संगठनों के लोग अब खुलकर जनता से इसका विरोध करने की अपील कर रहे हैं.

देश में मुसलमानों की बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) भी उन संगठनों में शामिल है, जो इसका जोरदार विरोध कर रही है। इस मुद्दे पर राजधानी लखनऊ में आज बोर्ड की अहम बैठक हुई.

जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करने को कहा है. जनता से विधि आयोग को उत्तर भेजने का निवेदन किया गया है.


मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles