अमरनाथ हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना भी उतरी, मरने वालों की संख्या हुई 15

शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 48 से ज्यादा लोग घायल हैं. इसी बीच 35 से 40 श्रद्धालुओं के लापता होने की खबर हैं. बादल फटने से शुक्रवार को 3 लंगर हॉल और 25 टेंट तबाह हो गए.

अभी और भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल खराब मौसम की वजह से यात्रा रोक दी गई है. हर तरफ पानी का तेज बहाव दिखाई दे रहा है.पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.

मारे गए लोग: 15 (महिला: 07, पुरुष: 06, ज्ञात नहीं: 02) इसके अलावा मलबे से निकाले गए 2 घायल जीवित हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. बचाव और राहत अभियान जारी है. सुबह हल्की बारिश का अनुमान है. आर्मी के पहले हेलीकॉप्टर ने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी और कई घायलों को रेस्क्यू किया. आज सुबह ही दो लोग मलबे से निकाले गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक, ‘भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने अमरनाथ गुफा स्थल पर बचाव अभियान में शामिल होने के लिए श्रीनगर से उड़ान भरी है. विमान सुबह से ही स्टैंड-बाय पर है, लेकिन श्रीनगर और आसपास के इलाकों में खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर सका.’















मुख्य समाचार

जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

Topics

More

    जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

    फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

    पाक बातचीत से सुलझाना चाहता है कश्मीर मुद्दा

    पाकिस्तान ने कश्मीर को पाने के लिए हर हथकंडे...

    Related Articles