केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मांगी माफी, जानिए कारण

रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मदुरै में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि तमिल भारत की महान भाषाओं में से एक है. मैं आपसे इस भाषा में बात नहीं कर पा रहा हूं, इसके लिए क्षमा मांगता हूं. यानी शाह ने तमिल में संबोधन न कर पाने की वजह से अपने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी.

शाह ने तमिलनाडु में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों को आंतकियों ने धर्म पूछकर मार डाला, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. अगर कोई गोले चलाएगा तो उसे गोलों से जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles