जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. गुरुवार (21 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इस बारे में जानकारी दी.
एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार दोपहर एक बजकर 41 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप से कही से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि भूकंप आने ले लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप का केन्द्र कुपवाड़ा में जमीन के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया.
बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार को भी डोडा जिले में भी भूकंप के झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई थी. हालांकि इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.
वहीं पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. दरअसल, असम के नागांव में सोमवार यानी 18 अगस्त को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज की गई थी. ये भूकंप नागांव में सोमवार को दोपहर 12.09 बजे आया था. जिसका केंद्र जमीन के भीतर 35 किमी की गहराई में था. बता दें कि असम में सोमवार तक अगस्त के महीने में 7 बार भुकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इन भूकंप की तीव्रता 2.8 से 4.3 तक दर्ज की गई है.