पंजाब: पीएम मोदी के सुरक्षा में चूक मामले में एसपी पर गिरी गाज, ड्यूटी ढंग नहीं निभाने के आरोप पर किया सस्पेंड

पीएम मोदी के पंजाब के दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. सुरक्षा में चूक मामले को लेकर फिरोजपुर के उस समय के एसपी रहे गुरविंदर सिंह सांगा को सस्पेंड किया गया है. उनके ऊपर पीएम मोदी के दौरे के दौरान अपनी ड्यूटी ठीक ढंग से नहीं निभाने का आरोप है. पंजाब के डीजीपी की तरफ से इस मामले को लेकर 18 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दी गई थी.

गौरतलब है कि पीएम मोदी 5 फरवरी 2022 को बठिंडा से बाय रोड फिरोजपुर जा रहे थे. इस दौरान किसानों ने रास्ते में जाम लगा दिया. जिसकी वजह से फिरोजपुर के प्यारेआणा फ्लाईओवर पर पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट रुका रहा था और उनके काफिले को यू-टर्न लौटना पड़ा था. इसके बाद पीएम मोदी की तरफ से बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचकर पहुंचकर कहा गया था कि वो पंजाब के मुख्यमंत्री वो धन्यवाद देना चाहते हैं कि वो जिंदा वापस लौट आए हैं. इतने बाद मामला काफी बढ़ गया था.

बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी गुरविंदर सिंह को सस्पेंड किया गया है. फिलहाल वो बठिंडा में तैनात थे. सस्पेंशन पीरियड के दौरान अब एसपी गुरविंदर सिंह का मुख्य कार्यालय डीजीपी ऑफिस चंडीगढ़ रहेगा. बिना अनुमति के वो अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे. गुरविंदर सिंह को बठिंडा से रिलीव कर डीजीपी कार्यालय आने के लिए कहा गया है.

फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अनदेखी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी. इसमें तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को भी दोषी करार दिया गया था. इस कमेटी ने अगस्त 2022 में सुप्रीम कोर्ट और सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बाद केद्र सरकार की तरफ से पंजाब सरकार को दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया था.






मुख्य समाचार

ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

Topics

More

    ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

    ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

    बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

    Ind Vs Bang 1 Test: दूसरी दिन भी टीम इंडिया के नाम, बनाई 308 रनों की बढ़त

    टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक...

    राघव चड्ढा ने की केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग, बोले यह उनका हक है

    आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के...

    Related Articles