ताजा हलचल

भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डील, पीएम मोदी-बोले,मार्केट में नए अवसर प्राप्त होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर से लंदन में मुलाकात की. यहां पर द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों ने फ्री ट्रेड डील (FTA) समझौते पर साइन किया. इसका लक्ष्य भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देना है. इस मौके पर एक प्रेसवार्ता के दौरान पीएम ने अपने समकक्ष स्टार्मर के जोरदार स्वागत का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ऐतिहासिक द्विपक्षीय वार्ता के दौरान साइन किए गए फ्री ट्रेड डील को काफी सराहा.

मार्केट में नए अवसर प्राप्त होंगे: पीएम
पीएम ने कहा, इस डील से भारत के कपड़े, सी फूड को ब्रिटेन की मार्केट में नए अवसर प्राप्त होंगे. भारत के हर वर्ग के लिए समझौता लाभकारी होने वाले हैं. इस समझौते से यूके की अर्थव्यवस्था को खासा लाभ होने वाला है. इससे भारत का निवेश भी बढ़ने वाला है. इस समझौते से वैश्विक स्थिरता को काफी बल मिलेगा. भारत-ब्रिटेन मुफ्त व्यापार समझौते (FTA) के लिहाज से उनके इस दौरे को काफी अहम माना गया है. पीएम मोदी ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी और स्टार्मर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने वाले हैं.

ब्रिटेन में रोजगार, निवेश और विकास होगा
भारत के साथ फ्री ट्रेड डील पर हस्ताक्षर होने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर का कहना है कि भारत के साथ एक ऐतिहासिक समझौते का अर्थ ब्रिटेन में रोजगार, निवेश और विकास होगा. इससे ब्रिटेन में हजारों नौकरियां पैदा होंगी. फ्री ट्रेड डील से कारोबाद के नए रास्ते खुलेंगे. कामकाजी लोगों के पास पैसे आएंगे. ये हमारी काम करने नीति में बदलाव होगा.

Exit mobile version