दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025: बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें लिस्ट

आख‍िर काफी इंतजार के बाद बीजेपी ने द‍िल्‍ली व‍िधान सभा चुनावों के ल‍िए 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर ही दी. इस ल‍िस्‍ट में कई नाम चौंकाने वाले हैं. बीजेपी ने द‍िल्‍ली की 70 सीटों में से पहली ल‍िस्‍ट में 29 कैंड‍िडेट का नाम घोष‍ित क‍िया था. आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर प्रत्‍याशी घोष‍ित कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस ने 48 प्रत्‍याश‍ियों के नाम घोष‍ित क‍िए हैं.

बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इन 29 नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे क‍ि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी के कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी तो वहीं सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ग्रेटर कैलाश से शिखा राय पर बीजेपी एक बार फिर से दांव की बात हो रही थी.

लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा का ट‍िकट कटकर नितिन त्यागी को मिल सकता है तो वहीं, करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट को बीजेपी फिर से मौका देने की बात हो रही थी. लेक‍िन कयासों से अलग बीजेपी की दूसरी ल‍िस्‍ट आई ज‍िसमें करावल नगर से कप‍िल म‍िश्रा को ट‍िकट द‍िया गया. इस तरह बीजेपी ने 70 में से 58 नामों की घोषणा कर दी है. अभी भी 12 नाम बाकी हैं जबक‍ि नामांकन भरने के अब कुछ ही द‍िन रह गए हैं.

बता दें क‍ि दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने क‍िया. यहां एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी हो जाएगी. इससे पहले दिल्ली में 2020 के व‍िधान सभा चुनाव में 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे.

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत म‍िली थी. बता दें क‍ि 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles