राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग और बीजेपी की ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोर करने वालों को बचा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस का वोट है वहां मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई और गंभीर आरोप लगाए हैं.

वहीं राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग की ओर से भी रिएक्शन सामने आया है. आयोग ने चुनाव आयुक्त पर लगे आरोपों को निराधार और गलत बताया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी न तो संविधान समझते हैं और न ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हैं.

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, राहुल गांधी पहले भी एटम बम फोड़ने आए थे, लेकिन वह फुस्स निकला. एक बार फिर उन्होंने हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कही लेकिन उनके पास पर्याप्त सबूत ही नहीं हैं. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा क्या राहुल गांधी संविधान समझते हैं, क्या उन्हें सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश समझ आते हैं. बिलकुल नहीं राहुल गांधी न तो कानून समझते हैं और न ही वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश को समझते हैं.

जब पहले ही सुप्रीम कोर्ट उन्हें निर्देश दे चुका है तब वही काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ हाथ में संविधान लेकर घूमने से कोई संविधान को समझ नहीं लेता है. यही नहीं रवि शंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी को वोट नहीं मिल रहे हैं कांग्रेस को मत नहीं दे रहा है तो इसमें हम क्या करें?

राहुल गांधी के गंभीर आरोपों पर चुनाव आयोग की ओर से भी जवाब आया है. आयोग के मुताबिक कोई वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता है. चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ लगाए गए राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया है.

मुख्य समाचार

फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी दीपिका पादुकोण

इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर एक...

Topics

More

    फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी दीपिका पादुकोण

    इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर एक...

    पीएम मोदी ने की नेपाल की अंतरिम पीएम से बातचीत, भारत के समर्थन को दोहराया

    गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम...

    Related Articles