बुधवार को लेह-लद्दाख में युवाओं का प्रदर्शन हिंसक हो गया. सड़कों पर उतरे हजारों की संख्या में युवाओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक राजनीतिक दल के कार्यालय में आग लगा दी.
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही उनकी झड़प हो गई.
#WATCH | Leh, Ladakh: BJP Office in Leh set on fire during a massive protest by the people of Ladakh demanding statehoothe d and the inclusion of Ladakh under the Sixth Schedule turned into clashes with Police. https://t.co/yQTyrMUK7qpic.twitter.com/x4VqkV8tdd