ताजा हलचल

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अपने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 71 उम्मीदवारों का नाम है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी चुनाव मैदान में हैं. पहली लिस्ट में दोनों डिप्टी सीएम के नाम हैं. सम्राट चौधरी तारापुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं.

इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन को बांकीपुर से तो रेणु देवी को बेतिया से चुनावी मैदान में उतारा गया है. मंत्री मंगल पांडे को सीवान के लिए टिकट दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट कट गया है.

पहली लिस्ट में 9 महिलाओं के नाम शामिल-
बेतिया से रेणु देवी
परेहर से गायत्री देवी
नरपतगंज से देवंती यादव
किशनगंज से स्वीटी सिंह
प्राणपुर से निशा सिंह
कोढ़ा से कविता देवी
औराई से रमा निषाद
वारिसलीगंज से अरुणा देवी
जमुई से श्रेयसी सिंह
इन उम्मीदवारों को यहां से मिली टिकट
सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू
बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा
खजौली से अरुण शंकर प्रसाद
बिस्फी से हरिभूणष ठाकुर बचौल
राजनगर से सुजीत पासवान
झंझारपुर से नीतीश मिश्रा
छातापुर से नीरज कुमार सिंह
फारबिसगंज से विद्या सागर केसरी
सिकटी से विजय कुमार मंडल
बनमनखी से कृष्णा कुमार ऋषि
पूर्णिया से विजय कुमार खेमका
कटिहार से तारकिशोर प्रसाद
सहरसा से आलोक रंजन झा
गौरा-बौराम से सुजीत कुमार सिंह
रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा
पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव
मधुबन से राणा रणधीर सिंह
मोतिहारी से प्रमोद कुमार
ढाका से पवन जायसवाल
रीगा से बैद्यनाथ प्रसाद
बथनाहा से अनिल कुमार राम

Exit mobile version