Loan Fraud Case: वेणुगोपाल धूत को मिली बड़ी राहत, मुंबई हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

बंबई हाईकोर्ट ने आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी के करीब एक महीने बाद वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत की अंतरिम जमानत अर्जी शुक्रवार को मंजूर कर ली. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पी के चव्हाण की खंडपीठ ने धूत को एक लाख रुपये की जमानत राशि पर जमानत दी. अदालत ने उन्हें नकद मुचलका भरने और इसके दो हफ्ते बाद जमानत राशि जमा कराने की इजाजत दी.

पीठ ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के उसके आदेश पर रोक लगाने के अनुरोध को भी खारिज कर दिया, ताकि वह सुप्रीमकोर्ट में अपील कर सके. अदालत ने मामले में हस्तक्षेप करने और सह-आरोपियों-आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को अंतरिम जमानत देने वाले इसी पीठ द्वारा पारित आदेश को वापस लेने की एक वकील द्वारा दायर अर्जी भी खारिज कर दी. पीठ ने वकील पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.

धूत ने 10 जनवरी को हाईकोर्ट का रुख किया था, जब इसी पीठ ने कोचर दंपति को जमानत दी थी. कोचर दंपति को 23 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था. धूत के वकील संदीप लड्डा ने दलील दी थी कि धूत की गिरफ्तारी अवांछित है, क्योंकि उन्होंने जांच में सहयोग किया है. बहरहाल, सीबीआई ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि वीडियोकॉन समूह के संस्थापक ने जांच से बचने की कोशिश की थी और उनकी गिरफ्तारी वैध है. हाईकोर्ट ने 13 जनवरी को दलीलें सुनी थी.

अभी न्यायिक हिरासत में बंद धूत ने सीबीआई की प्राथमिकी रद्द करने और उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने का अनुरोध किया था. धूत ने सीबीआई द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को ‘‘मनमानी, अवैध, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना उठाया गया कदम और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 (ए) का घोर उल्लंघन बताया था, जिसके अनुसार आरोपी को जांच के लिए नोटिस जारी करना अनिवार्य होता है और अत्यंत आवश्यक होने पर ही गिरफ्तारी की जानी चाहिए.’’

हाईकोर्ट ने कोचर दंपति को अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें ‘‘लापरवाही से’’ और ‘‘बिना सोचे-समझे’’ गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई के प्रति नाखुशी भी जताई थी. सीबीआई ने कोचर दंपति, दीपक कोचर द्वारा संचालित नूपावर रिन्यूएबल्स (एनआरएल), सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड तथा वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2019 के तहत दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाया है.

एजेंसी का आरोप है कि आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत द्वारा प्रवर्तित वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों और बैंक की ऋण नीति का उल्लंघन करते हुए 3,250 करोड़ रुपये की ऋण सुविधाएं मंजूर की थीं.

प्राथमिकी के अनुसार, इस मंजूरी के एवज में धूत ने सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीएल) के माध्यम से नूपावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया और 2010 से 2012 के बीच हेरफेर करके पिनेकल एनर्जी ट्रस्ट को एसईपीएल स्थानांतरित की. पिनेकल एनर्जी ट्रस्ट और एनआरएल का प्रबंधन दीपक कोचर के ही पास था.

Related Articles

विज्ञापन

Latest Articles

Ind Vs Aus 3rd T20: गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ी मैक्सवेल की सेंचुरी,...

0
गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल कर दिया. मैक्सवेल ने सिर्फ 48 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के...

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार अस्पताल...

0
सिलक्यारा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों सभी श्रमिकों को सरकार एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता...

पीएम मोदी ने फोन कर दी सीएम धामी को बधाई, पीएम ने श्रमिकों को...

0
देहरादून। पीएम मोदी ने सिल्क्यारा में 41 के 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाले जाने पर सीएम धामी को फोन कर अपनी शुभकामनाएं दी....

सीएम धामी ने बचाव दल की पूरी टीम को दी बधाई, कहा-श्रमिकों और उनके...

0
सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को...

मिशन सिलक्यारा हुआ सफल, 17वें दिन सुरंग से सकुशल बाहर आए सभी 41 श्रमिक

0
देहरादून। मंगलवार को पूरे देश के लिए मंगलमयी खबर सामने आई है. डबल इंजन सरकार के सशक्त नेतृत्व और रेस्क्यू टीमों के अथक परिश्रम...

उत्तरकाशी: 17 दिन बाद टनल से बाहर आए मजदूर, चेहरे पर दिखी अलग ही...

0
उत्तरकाशी स्थित टनल में फंसे मजदूरों को 17 दिन बाद आखिर बाहर निकाल लिया गया है. भारतीय एजेंसियों ने मलबे के अंदर पाइप को...

उत्तरकाशी टनल हादसा: जीत गई जिंदगी, सभी मजदूर आए बाहर-एम्बुलेंस से भेजे गए अस्पताल

0
उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा के सुरंग में फंसे मजदूर आखिरकार 17वें दिन बाहर आ ही गए. मंगलवार की दोपहर, उनके लिए जिन्दगी की नई रोशनी...
अखिलेश यादव

उत्तरकाशी रेस्क्यू पर अखिलेश यादव ने उत्तराखंड सरकार को दी ये हिदायत

0
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर को निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में भूस्खलन के कारण 41 मजदूर उसमें फंस गए थे. जिसके बाद से ही...

उत्तरकाशी टनल हादसा: मजदूरों के बाहर आने के बाद क्या है आगे का प्लान…कहां...

0
उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन बाद आज बाहर निकाल लिया जाएगा. मजदूरों को फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत करने...

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्लेमेंट टाउन स्थित, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में 6वें आपदा प्रबंधन वैश्विक सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. 28...