Home ताजा हलचल बीएसएफ ने दिखाई दरियादिली, अनजाने में भटककर भारतीय क्षेत्र में आए बच्चे...

बीएसएफ ने दिखाई दरियादिली, अनजाने में भटककर भारतीय क्षेत्र में आए बच्चे को पाक रेंजर को लौटाया

0
फोटो साभार -ANI

पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ की हमेशा ही खबरे आती रहती है. भारतीय सीमा पर सुरक्षा बल मुस्तैदी से अपनी नजर बनाए रखते हैं ताकि अगर कोई भी आतंकी सीमा पार करने की कोशिश करे तो उसके मंसूबों को नाकाम किया जा सके. इस बीच शनिवार को एक मासूम बच्चा भारतीय सीमा में घुस आया, जिसके बात बीएसएफ के जवान हरकत में आए और उसके पकड़ लिया गया.

हालांकि इस बच्चे को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया. घटना की जानकारी देते हुए बीएसएफ ने शनिवार को कहा कि पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक बच्चा पाकिस्तान की सीमा को पार करके भारतीय सीमा में घुस आया. सुरक्षा बलों ने बताया कि बच्चे की उम्र 3 साल थी.

बयान में कहा गया है, ‘‘बच्चा कुछ भी नहीं बता पा रहा था और उसे बीएसएफ के सुरक्षित संरक्षण में रखा गया. बच्चा रो रहा था और पापा-पापा कह रहा था. चूंकि यह अनजाने में भटककर आ जाने का मामला था, इसलिए बीएसएफ ने पाक रेंजर्स से संपर्क किया और गया और तुरंत फ्लैग मीटिंग करने की बात कही गई’’ बाद में इसकी सूचना बच्चे के पिता को दी गई. पिता की मौजूदगी में बच्चे को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया.

बीएसएफ ने कहा कि इस बच्चे को सद्भावना एवं मानवीय आधार पर पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया गया. उसने कहा, ‘‘ बीएसएफ अनजाने में भटककर आ जाने वालों के साथ हमेशा मानवीय रुख अपनाता है.’’










NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version