Home ताजा हलचल पहली ही बारिश ने खोल दी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पोल, 5 दिन...

पहली ही बारिश ने खोल दी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पोल, 5 दिन पहले ही पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

0
फोटो साभार -आज तक

जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का छह दिन पहले यानी कि 16 जुलाई को उद्घाटन हुआ था, पहली ही बारिश ने उसकी पोल खोल कर रख दी है. पहली ही बारिश के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क 2 से 3 फीट तक धंस गई है. एक के बाद एक करके कई गाड़ियां गड्ढे में गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

वहीं एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले कई यात्री घायल हो गए.जालौन से 195 किलो मीटर की दूरी पर रोड धंस गया है. पहली ही बारिश के बाद सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं सपा अध्यक्ष ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है.

बता दें कि गावर कंपनी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को बनाया था. 16 जुलाई को इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया था. अब सड़क के ऐसे हाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.

जब एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ था, तब की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि आधे-अधूरे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया है, अब सड़क के गड्ढे को लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव हमलावर हैं. उनका कहना है कि ये आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना है.

सामने आए वीडियो में सड़क के बीचाबीच में एक बड़ा सा गड्ढा दिखाई दे रहा है. दरअसल बारिश की वजह से सड़क 2 से 3 फीट तक धंस गई है. गड्ढे की वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई यात्री घायल हुए हैं.

फोर लेन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 27 महीने में बनकर तैयार हुआ है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास फरवरी 2020 में चित्रकूट जिले के भरतकूप से किया गया था. इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 280 किलोमीटर है. इस एक्सप्रेस वे सीधे दिल्ली से बुंदेलखंड के लोगों को जोड़ दिया है. अब चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर महज 7 घंटे में पूरा किया जा सकता है. लेकिन पहली ही बारिश में सड़क धंसने से इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version