दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच झड़प, महाशिवरात्रि के अवसर पर नॉन वेज खाना परोसने पर बवाल

दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में महाशिवरात्रि के अवसर पर छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. छात्र संगठन एसएफआई और एबीवीपी ने एक-दूसरे के ऊपर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. एसएफआई का आरोप है कि एबीवीपी के कुछ छात्रों ने एक फीमेल स्टूडेंट्स की पिटाई की है. उन्होंने एक्स पर पिटाई का वीडियो भी शेयर किया है. वहीं, एबीवीपी ने आरोप लगाया कि एसएफआई के छात्रों ने उनका व्रत तोड़ने की कोशिश की.

एबीवीपी ने मामले में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्रों ने व्रत रखा था. व्रत के कारण छात्रों ने मेस प्रशासन को पहले ही बता दिया था कि खास मौके पर उनके लिए शुद्ध भोजन बनाया जाए. मेस प्रभारी ने दो मेस हॉल में से एक में सात्विक भोजन की व्यवस्था की. दोपहर में जब कुछ छात्र व्रत का भोजन कर रहे थे, तभी कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने जान-बूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. जब सात्विक भोजन परोसा जा रहा था, तब एसएफआई से जुड़े लोगों ने जबरन नॉन वेज खाना परोसा और विरोध करने पर वे मारपीट करने लगे.

एसएफआई ने दिल्ली स्टेट कमेटी को लेटर लिखा. लेटर में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की मेस एक पब्लिक प्लेस है. ये किसी की प्राइवेट संपत्ति नहीं है. एक समुदाय के खानपान की प्रथाओं को दूसरे समुदाय पर थोपना गलत है. इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. महिला छात्राओं के बाल पकड़कर उन्हें घसीटा गया. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मैदानगढ़ी पुलिस थाने में दोपहर करीब 3.45 बजे साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से झगड़े के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली. हम मौके पर पहुंचे तो दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली हैै.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर-ईनामी सीसी सदस्य मनोज भी शामिल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को...

केरल में ‘माइंड‑इटिंग’ संक्रमण का कहर, मलप्पुरम में 17 नए मामले, 5 लोगों की मौत

केरल के मलप्पुरम जिले में 'माइंड-ईटिंग' इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस)...

Topics

More

    केरल में ‘माइंड‑इटिंग’ संक्रमण का कहर, मलप्पुरम में 17 नए मामले, 5 लोगों की मौत

    केरल के मलप्पुरम जिले में 'माइंड-ईटिंग' इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस)...

    तेजस Mk-1A को और ताकत: HAL को मिला तीसरा GE इंजन, बढ़ेगी युद्धक क्षमताएँ

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपने स्वदेशी हल्के लड़ाकू...

    Related Articles