ताजा हलचल

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने किए हस्ताक्षर

लोकसभा के मौजूदा सत्र में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी पूरी हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, प्रस्ताव पर आवश्यक संख्या से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. कांग्रेस की ओर से 40 सांसदों ने इस मोशन पर हस्ताक्षर किए हैं. खास बात यह है कि कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस महाभियोग प्रस्ताव पर अपना हस्ताक्षर किया है.

किसी भी जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा में कम से कम 100 और राज्यसभा में 50 सांसदों का समर्थन अनिवार्य होता है. इस प्रस्ताव पर 100 से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं. सूत्रों का कहना है कि इस महाभियोग प्रक्रिया में हर राजनीतिक दल को एक तय कोटा दिया गया था. कांग्रेस को 40 हस्ताक्षरों का कोटा मिला था, जिसे उसने पूरा कर दिया है. अब लोकसभा में इस सत्र के दौरान प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है.

जानें क्या हैं जस्टिस वर्मा पर आरोप
दरअसल, जस्टिस यशवंत वर्मा के तुगलत क्रीसेंट स्थित बंगले के स्टोररूम में इसी साल 14 मार्च को आग लग थी. इस दौरान आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को जस्टिस वर्मा के आवास पर बोरियों में भरे हुए नोट लगते हुए दिखाई दिए थे. इनमें से कुछ कैश जल चुका था जबकि भारी मात्रा में नोट आधे जल चुके थे. फायर ब्रिगेड की टीम जले और बिना जले कैश का वीडियो बनाकर वहां से चले गए.

उसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया. इस कैश कांड की जांच कर रही हाई लेवल ज्यूडिशियल पैनल ने सीजेआई जस्टिस खन्ना को बताया कि उन्हें वहां से कोई कैश बरामद नहीं हुआ. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वह कैश गायब कहा हो गया. इस कैश को किसने गायब किया और इसका मास्टरमाइंड कौन है. इसी कैश कांड के चलते जस्टिव वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग लाने की मांग की गई.

Exit mobile version