Home ताजा हलचल कांग्रेस का प्रदर्शन जारी: राहुल गांधी और प्रियंका समेत कई कांग्रेसी नेता...

कांग्रेस का प्रदर्शन जारी: राहुल गांधी और प्रियंका समेत कई कांग्रेसी नेता हिरासत में, दिल्ली में गरमाई सियासत

0

राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही कांग्रेसी नेताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस ने महंगाई, जीएसटी और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को सुबह से ही संसद से सड़क तक प्रदर्शन किया.

इस बार कांग्रेस की अलग ही स्ट्रैटेजी दिखी. सबसे पहले सोनिया ने कांग्रेसी सांसदों के साथ संसद में काले कपड़े पहनकर जमकर नारेबाजी की. उसके बाद, राहुल संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया.

इसके बाद, पार्टी मुख्यालय में मौजूद प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और वे अपने सांसदों के साथ पीएम आवास घेरने के लिए निकलीं, लेकिन यहां भी पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. नतीजन, वे सड़क पर ही घरने पर बैठ गईं. पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया.

इस दौरान अजय माकन, सचिन पायलट, हरीश रावत, अभिनाश पांडे, सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया. इससे पहले राजधानी दिल्ली में आज सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई. राहुल गांधी ने कहा, आज देश में लोकतंत्र नहीं है.

सिर्फ तानाशाही है. हम महंगाई का मुद्दा उठाते हैं. हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता. बाहर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है. राहुल गांधी ने कहा, 70 साल में देश बना, लेकिन बीजेपी ने 8 साल में इसे खत्म कर दिया. चाहें बेरोजगारी, हिंसा और महंगाई का मुद्दा हो, सरकार का सिर्फ यही एजेंडा है, कि इन मुद्दों का न उठाया जाए.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी अपने हाथ पर काली पट्टी बांधे हुए थे. ‌राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दिक्कत ये है कि मैं सच्चाई बोलूंगा, महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाने का काम करूंगा. जो डरता है, वो धमकाता है. जो आज देश की हालत है उससे डरते हैं, जो उन्होंने पूरे नहीं किए, महंगाई और बेरोजगारी से डरते हैं.

जनता की शक्ति से डरते हैं, क्योंकि ये 24 घंटा झूठ बोलते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी का जो बहाना इन लोगों ने कर रखा है, लोग इससे बहुत दुखी हैं. लोग डर के कारण बोल नहीं पा रहे हैं, इतना भय पैदा हो गया है‌.

सरकार समझ नहीं पा रही है. इस देश में लोकतंत्र बस नाम का है. इसके बाद मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेसी सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे. केंद्र के खिलाफ विरोध जताने के लिए सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के सभी सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.

नेताओं का कहना है कि वो इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे. दिल्ली में कांग्रेस ने पीएम आवास और राष्ट्रपति भवन के घेराव का एलान किया है. जिसके बाद इन इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. राष्ट्रपति भवन के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. राजधानी दिल्ली में इस समय सियासी बवाल जारी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version