ताजा हलचल

Covid19: देश में मिले कोरोना के 16,159 नए मामले, एक्टिव केस एक लाख से ज्यादा

सांकेतिक फोटो

देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 16,159 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 15,394 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. वहीं 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 1 लाख 15 हजार 212 एक्टिव मरीज हैं. जबकि प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसदी है.

देशभर में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 29 लाख 7 हजार 327 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 615 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1043 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गई. दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 2507 हैं.

वहीं मुंबई की बात करें तो बीते मंगलवार को 659 नए कोरोना संक्रमित मिले. जबकि 1289 लोग कोरोना से रिकवर हुए. मुंबई में अभी तक कोरोना से 10 लाख 90 हजार 103 लोग ठीक हो चुके हैं. मुंबई में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 6409 है. मुंबई में रिकवरी रेट 98 फीसदी है.

वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 348 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,069 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए.

जिले में अभी 3,982 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,909 है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,13,829 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


Exit mobile version