देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत यानी दशहरा त्योहार की धूम है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि त्योहार को लेकर आम जनता को असुविधा हो सकती है. ये असुविधा कुछ रूट्स पर यानी रास्तों पर होने की संभावना है. ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर निकलने वाले हैं तो पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी यानी दिशा निर्देशों को जरूर देख लें. इससे आप होने वाली असुविधा से बच सकेंगे.
दरअसल दशहरा पर पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है. हर साल की तरह इस बार भी शहर भर में रामलीला, रावण दहन और मेलों का आयोजन किया जा रहा है. इन आयोजनों के चलते भारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट की संभावना को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है. यदि आप 2 अक्टूबर की शाम से लेकर रात तक बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
दोपहर 3 से रात 12 बजे तक कुछ रूट्स रहेंगे बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दशहरे के दिन दोपहर 3 बजे से लेकर रात 12 बजे तक कई अहम सड़कों पर ट्रैफिक रोका जाएगा. खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां रावण दहन, रामलीला मैदान या मेला आयोजनों की योजना है.
इन इलाकों में वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी:
- रेड फोर्ट के आसपास
- रामलीला मैदान, करोल बाग
- सुभाष पार्क, झंडेवालान
- पीतमपुरा, जनकपुरी, द्वारका, रोहिणी और लक्ष्मी नगर जैसे रिहायशी क्षेत्र जहां रामलीलाएं आयोजित होती हैं.