कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कार्ड मिलें हैं. मामले की जांच के लिए दिल्ली चुनाव अधिकारी ने पवन खेड़ा को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है.
भाजपा ने पहले दावा किया था कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी हैं. भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कहा कि खेड़ा का नाम जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र (पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट) और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (नई दिल्ली लोकसभा सीट) की वोटर लिस्ट में दर्ज है.
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कहा कि पवन खेड़ा का नाम जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र (पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट) और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (नई दिल्ली लोकसभा सीट) की वोटर लिस्ट में दर्ज है. मालवीय ने कहा, ‘यह अब चुनाव आयोग के लिए जांच का विषय है कि आखिर पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कैसे हैं और क्या उन्होंने एक से ज्यादा बार मतदान किया. यह चुनावी कानून का खुला उल्लंघन है.’
भाजपा आईटी प्रमुख ने राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘राहुल गांधी जोर-जोर से ‘वोट चोरी’ की बातें कर रहे हैं, लेकिन यह बताना भूल गए कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया था. अब सामने आया है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय एपिक नंबर हैं.’