चार राज्यों में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानिए तारीख-इस दिन आएंगे नतीजें

चुनाव आयोग ने देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. चुनाव आयोग ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी. भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल और केरल की कुल 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख की घोषणा की. इन सभी पांच सीटों पर एक ही दिन यानी 19 जून को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 23 जून 2025 को की जाएगी और उसी दिन शाम तक सभी सीटों के नजीते भी जारी कर दिए जाएंगे.

बता दें कि चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें गुजरात की दो, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है. इन चारों राज्यों में जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें गुजरात की कडी (एससी) और विसावदर सीट शामिल हैं. कडी विधानसभा सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन से खाली हो गई थी, जबकि विसावदर सीट से विधायक भयानी भूपिंदरभाई गादूभाई के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हो गई थी.

वहीं केरल की जिस सीट पर उपचुनाव होगा वह नीलांबुर है. ये सीट पीवी अनवर के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी. जबकि पंजाब की पश्चिम लुधियाना विधानसभा सीट के लिए चुनाव होना है. ये सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बसई गोगी के निधन के चलते खाली हो गई थी. वहीं पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधासनभा सीट के लिए भी अगले महीने मतदान होना है. ये सीट नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद से खाली है.

ये है उपचुनाव का पूरा शेड्यूल
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी किया है. चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 26 मई 2025 को चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जबकि उम्मीदवार 2 जून 2025 तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 5 जून 2025 को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं 19 जून 2025 को सभी पांच सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं 23 जून 2025 को वोटों की गिनती होगी. उसके बाद 25 जून को चुनाव की सभी प्रक्रियां पूरी कर ली जाएंगी.

https://twitter.com/ANI/status/1926485157004873795

मुख्य समाचार

IPL 2025 CSK Vs GT: चेन्नई ने जीत साथ ली आईपीएल से विदाई, गुजरात को 83 रन से हराया

अहमदाबाद के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स...

भारत में दो नए कोविड वेरिएंट्स की पुष्टि, WHO की निगरानी में शामिल

भारत में कोविड-19 के दो नए वेरिएंट्स—NB.1.8.1 और LF.7—की...

विज्ञापन

Topics

More

    IPL 2025 CSK Vs GT: चेन्नई ने जीत साथ ली आईपीएल से विदाई, गुजरात को 83 रन से हराया

    अहमदाबाद के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स...

    भारत में दो नए कोविड वेरिएंट्स की पुष्टि, WHO की निगरानी में शामिल

    भारत में कोविड-19 के दो नए वेरिएंट्स—NB.1.8.1 और LF.7—की...

    गाज़ा में 24 घंटे में 79 फिलिस्तीनियों की मौत, मानवीय संकट गहराया

    गाज़ा पट्टी में पिछले 24 घंटों में इज़राइली हवाई...

    ठाणे में 21 वर्षीय युवक की कोविड-19 से मौत, पहले से थी गंभीर बीमारी

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा निवासी 21 वर्षीय...

    Related Articles