ताजा हलचल

झारखंड एग्जिट पोल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, हेमंत सोरेन को झटका

झारखंड एग्जिट पोल सामने आने लगा है, जिसमें एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लग रहा है. हालांकि ये अभी अनुमान हैं, असल नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. लेकिन पिछले दो बार के एग्जिट पोल की बात करें तो सही होते रहे हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन के लिए इस बार का एग्जिट पोल चिंताजनक है.

मौजूदा सदन का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

MATRIZE एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 46 पर BJP के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन कब्जा जमाने जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को 29 सीटें मिलने का अनुमान है. 6 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की संभावना जताई गई है.

CHANAKYASTRATEGIES के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 45 से 50 सीटें मिल सकती हैं. जेएमएम के यूपीए गठबंधन को 35 से लेकर 38 सीटे मिलने की उम्मीद है. वहीं 3 से लेकर 5 सीटें अन्य को मिल सकती हैं.

JVC एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी लीडिंग एनडीए गठबंधन को राज्य में 42 सीटें मिलने की उम्मीद है. JMM के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को यहां 38 सीटें मिल सकती हैं. अन्य की बात करें तो उन्हें यहां सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है.

https://twitter.com/ANI/status/1859242388969185415
Exit mobile version