केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे के बीच फायरिंग, एक की मौत-एक की हालत नाजुक

बिहार से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां भागलपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे जयजीत यादव और विश्वजीत यादव के बीच फायरिंग हो गई, जिसके चलते विश्वजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत की हालत नाजुक बताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ और दोनों ने एक दूसरे पर गोली चला दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये वारदात नित्यानंद राय के बहनोई नवगछिया के जगतपुर निवासी गुल्लों यादव के घर पर गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों ने मामूली विवाद में एक-दूसरे पर गोलीबारी की है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे जयजीत को पानी देने वाले नौकर ने पानी वाले बर्तन में हथेली डुबो कर पानी दिया था, जिसको लेकर विश्वजीत से विवाद होने लगा.

पुलिस के अनुसार पहले से भी दोनों भाइयों मझले और छोटे के बीच बनती नहीं थी. इसके बाद पानी के मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया और विश्वजीत ने घर के अंदर से पिस्तौल निकालकर जयदीप के मुंह को निशाना बनाकर गोली चला दी. जयजीत इस हमले में घायल होकर जमीन पर गिर गया, लेकिन चंद मिनट में ताकत बटोरकर उठा और विश्वजीत से गुत्थम-गुत्थी करते हुए उसके हाथ से पिस्तौल छीन ली. इसके बाद उसके ऊपर भी नजदीक से फायर कर दिया.

इस घटना में विश्वजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इधर, जयजीत कि हालत भी अधिक खून निकल जाने की वजह से नाजुक बताई जा रही है. उसे बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने बाहर ले जाने को कहा है, जिसकी कवायद शुरू कर दी गई है. घटना की जानकारी पर रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को हालात का जायजा लेकर सभी सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा है. फिलहाल, नवगछिया, परबत्ता पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है और साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को बताया राष्ट्रीय एकता पर हमला

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आशीर्वाद...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम में संदिग्ध खच्चर चालक हिरासत में, महिला चश्मदीद के बयान से जांच तेज़

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र से एक संदिग्ध खच्चर चालक...

    कठुआ में महिला की सतर्कता से सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एक...

    मेक इन इंडिया’ को बड़ी ताकत: सैमसंग करेगा चेन्नई में ₹1,000 करोड़ का निवेश, बनेगा नया टेक हब

    दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर...

    Related Articles