Republic Day Parade 2024: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई फ्रांसीसी सेना की टुकडी, कर्तव्य पथ पर दिखा जोश

भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की दुनिया ने ताकत देखी. परेड में देश के 16 राज्यों की झांकियां निकाली गई. इसी के साथ फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी ने भी कर्तव्य पथ पर अपना जोश दिखाया.

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों इस बार मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आए और कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ परेड देखी. इस मौके पर फ्रांस के 95 सदस्यीय मार्चिंग दल और 33 सदस्यती बैंड दल ने भी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया.

बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में पिछले साल बैस्टिल दिवस के मौके पर भारतीय सैनियों और विमानों ने भी परेड में भाग लिया था. इसके बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस की सेना की एक टुकड़ी भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में शामिल हुई. मार्च करने वाली फ्रांसीसी टुकड़ी विशेष रूप से फ्रांसीसी विदेशी सेना की है. जो भारत सहित दुनिया भर से लगभग 10,000 पुरुषों की एक प्रसिद्ध और अद्वितीय वाहिनी है.

कार्तव्य पथ पर फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के संयुक्त बैंड और मार्चिंग दस्ते द्वारा मार्च पास्ट देखा गया. बैंड दल का नेतृत्व कैप्टन खौड़ा ने किया और उसके पीछे मार्चिंग दल का नेतृत्व कैप्टन नोएल ने किया. इसके बाद फ्रांसीसी विदेशी सेना की दूसरी इन्फैंट्री रेजिमेंट आई जिसमें कैप्टन नोएल के नेतृत्व में 90 सेनापति शामिल थे. लीजियोनेयर प्रसिद्ध ‘व्हाइट कैप’ पहनते दिखे, जिसे केवल वही लीजियोनेयर पहन सकते हैं जो चार महीने की कठिन चयन परीक्षाओं से सफलतापूर्वक गुजरे हों.

वहीं सर्वश्रेष्ठ दिग्गजों को पदोन्नति मिलती है और उन्हें ‘ब्लैक कैप’ पहनते का मौका मिलता है. भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं. यह जुलाई 2023 में राष्ट्रीय दिवस पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के बाद एक अद्वितीय पारस्परिक आदान-प्रदान का प्रतीक है.

मैक्रों की यह महत्वपूर्ण यात्रा भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25 वीं वर्षगांठ समारोह में समाप्त होगी. मैक्रों का इससे पहले गुरुवार को जयपुर में स्वागत किया गया था, जहां उन्होंने भारतीय प्रधान मंत्री के साथ द्विपक्षीय चर्चा की थी “भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना!


मुख्य समाचार

भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

Topics

More

    भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

    दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

    Related Articles