नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का शुक्रवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. दरअसल 8 अगस्त को चेन्नई स्थित अपने आवास में गिरने के बाद उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी थी औऱ वे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में गहन चिकित्सा देखभाल में थे, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है. बता दें कि ला. गणेशन का पूरा नाम ला गणेशन अय्यर हैं, जिनका जन्म 16 फरवरी 1945 को हुआ था. गणेशन ने 20 फरवरी 2023 को नागालैंड के 19वें राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला था. इससे पहले गणेशन 27 अगस्त 2021 से 19 फरवरी 2023 तक मणिपुर के 17वें राज्यपाल और 28 जुलाई 2022 से 17 नवंबर 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) की भूमिका निभा चुके हैं.
एल गणेशन मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. गणेशन भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक अनुभवी नेता थे. उनका जन्म 16 फरवरी 1945 को तमिलनाडु के इलाकुमिरकवन और अलामेलु में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था. बता दें कि उनके पिता का निधन युवावस्था में ही हो गया था. इसके बाद गणेशन भाई के साथ रहने लगे और उन्हीं के साथ पढ़ाई लिखाई जारी रखी. इसके बाद गणेशन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए और बिना विवाह किए ही उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी दी और फिर एक पूर्णकालिक संघ कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन में लौट आए.
दरअसल चेन्नई के टी नगर स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को गिरने से एल. गणेशन के सिर में चोट लगी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एल गणेशन घर पर अचानक गिर पड़े थे और उन्हें बेहोशी की हालत में इमरजेसी डिपार्टमेंट में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आंतरिक चोट की संभावना जताई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा लिया गया था. एल. गणेशन काफी दिनों से डॉक्टरों की निगरानी में थे. बता दें कि बीते दिनों नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने राज्य की जनता की ओर से एल गणेशन के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना भी की थी.