IPL 2025 GT Vs RR: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया, प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया दिया है. गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 217 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.2 में 159 रनों पर ही सिमट गई. राजस्थान के लिए शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली. जबकि संजू सैमसन ने 41 रनों का योगदान दिया. वहीं गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट चटकाए. साई किशोर और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज और अरशद खान को 1-1 सफलता मिली.

218 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम लगातार विकेट गंवाती रही. यशस्वी जयसवाल 6 रन बनाकर आउट हुए. नितीश राणा एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. ध्रुव जुरेल सिर्फ 5 रन बनाए. रियान पराग ने 14 गेंद पर 26 रन बनाए. संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली.

इसके बाद शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

टॉस हारकर गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 217 रन बनाए थे. गुजरात टाइटंस के लिए साई सुर्दशन ने सबसे ज्यादा 53 गेंद पर 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. बटलर बटलर 25 गेंद पर 5 चौके की मदद से 36 रन बनाए. जबकि शाहरुख खान 20 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. आखिरी में राहुल तेवतिया 12 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान के लिए महेश थीक्षाना और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 17 लाख के इनामी चार नक्सली ढेर

बीजापुर| छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विशेष पुलिस बल (डीआरजी)...

मनसा देवी भगदड़: प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, हालत नियंत्रण में

हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी...

Topics

More

    छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 17 लाख के इनामी चार नक्सली ढेर

    बीजापुर| छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विशेष पुलिस बल (डीआरजी)...

    मनसा देवी भगदड़: प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, हालत नियंत्रण में

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी...

    हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, 35 घायल

    उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर...

    Related Articles