ज्ञानवापी मामला: हिन्दू पक्ष पहुंचा इलाहाबाद हाईकोर्ट, कैव‍िएट दाख‍िल कर की ये मांग

यूपी में वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले की विचारणीयता पर सवाल उठाने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी और कहा कि वह देवी-देवताओं की दैनिक पूजा के अधिकार के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई जारी रखेगी, जिनके विग्रह ज्ञानवापी मस्जिद की बाहरी दीवार पर स्थित हैं.

इस फैसले के बाद हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट अर्जी की है, ताकि मामले में एकपक्षीय आदेश कोर्ट जारी न किया जाए. अगर मस्जिद समिति द्वारा वाराणसी अदालत के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करेगी तो हाईकोर्ट कैविएट दाखिल होने की स्थिति में बिना हिन्दू पक्ष को सुने आदेश नहीं देगा.

आपको बता दें क‍ि जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें मामले की विचारणीयता पर सवाल उठाया गया था. मुस्लिम पक्ष ने अदालत के इस फैसले को उच्‍च न्‍यायालय में चुनौती देने की घोषणा की है.

इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सोमवार को अगली सुनवाई की तारीख 28 सितंबर, 2022 निर्धारित की.

हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने मामले की विचारणीयता पर सवाल उठाने वाली याचिका को खारिज करते हुए सुनवाई जारी रखने का निर्णय किया. अदालत में मौजूद एक वकील ने बताया कि जिला न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के वादियों और उनके अधिवक्‍ताओं समेत 32 लोगों की मौजूदगी में 26 पन्‍नों का आदेश 10 मिनट के अंदर पढ़कर सुनाया.

अदालत ने गत 24 अगस्‍त को इस मामले में अपना आदेश 12 सितंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था. मुस्लिम पक्ष के वकील मेराजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जिला अदालत के इस निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पांच महिलाओं ने याचिका दायर कर हिंदू देवी-देवताओं की दैनिक पूजा की अनुमति मांगी थी, जिनके विग्रह ज्ञानवापी मस्जिद की बाहरी दीवार पर स्थित हैं. अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति ने ज्ञानवापी मस्जिद को वक्फ संपत्ति बताते हुए कहा था कि मामला सुनवाई योग्य नहीं है। मामले में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.

जिला न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा क‍ि दलीलों और विश्‍लेषण के मद्देनजर मैं इस निष्‍कर्ष पर पहुंचा हूं कि यह मामला उपासना स्‍थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991, वक्‍फ अधिनियम, 1995 और उप्र श्री काशी विश्‍वनाथ मंदिर अधिनियम 1983 तथा बचाव पक्ष संख्‍या 4 (अंजुमन इंतजामिया) द्वारा दाखिल याचिका 35 सी के तहत वर्जित नहीं है, लिहाजा इसे निरस्‍त किया जाता है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 मई को ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू श्रद्धालुओं की याचिका को मामले की जटिलता के मद्देनजर वाराणसी के सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) की अदालत से जिला न्यायाधीश, वाराणसी की अदालत में हस्तांतरित कर दिया था. शीर्ष अदालत ने कहा था कि अच्छा होगा यदि इस मामले की सुनवाई 25-30 वर्ष का अनुभव रखने वाले किसी वरिष्‍ठ न्यायाधीश से कराई जाए.

न्‍यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्‍यायमूर्ति सूर्य कांत और न्‍यायमूर्ति पी एस नरसिम्‍हा की पीठ ने कहा था कि वह सिविल जज की योग्‍यता को कमतर नहीं आंक रही है, मगर इस मामले की पेचीदगी को देखते हुए यह बेहतर है कि कोई वरिष्‍ठ न्‍यायिक अधिकारी इस मामले की सुनवाई करे. इसके बाद इस मामले को जिला न्‍यायाधीश ए के विश्‍वेश की अदालत में स्‍थानांतरित कर दिया गया था.

















Related Articles

Latest Articles

पेरिस ओलंपिक से पहले पीवी सिंधु की जोरदार वापसी, मलेशिया मास्टर्स खिताब से एक...

0
कुआलालंपुर|.... भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने चोट के बाद कोर्ट पर जोरदार वापसी की है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता...

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग 5.9 करोड़ यूनिट पहुंची, कुछ...

0
शुक्रवार को राज्य में भीषण गर्मी के दौरान बिजली की मांग बढ़ी और उसका आंकड़ा 5.9 करोड़ यूनिट तक पहुंचा। हालांकि, कुछ जगहों पर...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर छुट्टियां मनाने शिमला गए राहुल और...

0
लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश मे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते...

दिल्ली में प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी ने लाइन में लगकर किया मतदान

0
दिल्ली की सात सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान हो रहा है। इस चरण में 162 उम्मीदवार मैदान में हैं और...

केदारनाथ मंदिर में रील्स बनाने वाले 84 लोगों का चालान, नशा कर हुड़दंग मचाने वालों...

0
केदारनाथ परिसर में पुलिस ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और नशा कर हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब...

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड मलिक को हाईकोर्ट से राहत, 2.68 करोड़ के रिकवरी नोटिस...

0
हाईकोर्ट ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ नगर निगम द्वारा भेजे गए 2.68 करोड़ रुपये के वसूली नोटिस पर रोक लगा...

पाक पीएम शहबाज शरीफ का आईएमएफ के सामने गिड़गिड़ाना गया बेकार, जानिए क्यों

0
इस्‍लामाबाद|…… महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्‍तान की दिक्‍कतें और बढ़ने वाली हैं. पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जिस अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के...

कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाईं यूपी की मानसी और नैन्सी, ग्लेमर के आगे फीके...

0
इस वर्ष फ्रांस में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियों ने अपने अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर समूचे विश्व का...

चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख पार, सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम...

0
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह उपलब्धि केवल 15 दिनों...

दिल्ली में आज चुनाव के दिन लू का यलो अलर्ट, दोपहर को चलेगी धूल...

0
शनिवार को राजधानी में मौसम विभाग ने लू का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।...