ताजा हलचल

एक बार फिर कानूनी विवाद में फंसे महेश बाबू, रियल एस्टेट घोटाले में भेजा नोटिस

साउथ के दमदार एक्टर महेश बाबू एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. जी हां, एक्टर कानूनी विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. हैदराबाद की एक डॉक्टर की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिला उपभोक्ता आयोग ने अभिनेता को कानूनी नोटिस जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप है कि महेश बाबू ने एक रियल एस्टेट कंपनी साई सूर्या डेवलपर्स का प्रचार कर लोगों को गुमराह किया, जिसके चलते डॉक्टर को 34.8 लाख रुपये का नुकसान हुआ. तो क्या है पूरा मामला चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं.

क्या है पूरा मामला?
एक रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता डॉक्टर ने एक प्लॉट खरीदने के लिए 34.8 लाख रुपये का भुगतान किया था, लेकिन वह प्लॉट वास्तव में मौजूद ही नहीं था. डॉक्टर का आरोप है कि एक्टर महेश बाबू ने उस रियल एस्टेट कंपनी का प्रचार किया था, जिससे उन्हें भरोसा हुआ और उन्होंने पैसे निवेश किए.

वहीं इससे पहले, अप्रैल 2025 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महेश बाबू से साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में उन्हें तीसरे आरोपी के तौर पर नामित किया गया है. फिलहाल इस पूरे विवाद पर महेश बाबू या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वहीं महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुंटूर करम’ में नजर आए थे. वहीं इस समय एक्टर अपनी अगली फिल्म SSMB 29 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन एस.एस. राजामौली कर रहे हैं.

Exit mobile version