उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का 4 राजनीतिक दलों ने बहिष्कार किया है. सबसे पहले बीती शाम बीजू जनता दल (BJD) ने चुनास से किनारा किया. फिर रात होते-होते भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने चुनाव से दूर रहने का ऐलान कर दिया. देररात शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने भी चुनाव का बहिष्कार कर दिया.
आज सुबह अकाली दल (वारिस पंजाब दे) ने चुनाव का बहिष्कार किया. इस दल के 2 सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह हैं. ऐसे में 14 वोट कम हो गए.