भारत में एक दिन में मिले कोरोना के 7,946 नए मामले, 37 मौतें

भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर अभी तक चिंता बनी हुई है. देश में आज एक बार फिर कोरोना के नए मामले बढ़े हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,946 नए मामले सामने आए हैं.

ये मामले बुधवार की तुलना में अधिक हैं. देश में बुधवार को कोरोना के 7,231 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 45 मरीजों की मौत हुई थी. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में और कमी दर्ज की गई है. कोरोना के एक्टिव मामले घटकर अब 62,748 हो गए हैं. इससे पहले बुधवार को एक्टिव मामले 64,667 थे.

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 मरीजों की जान चली गई है. देश में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 5 लाख 27 हजार 911 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों की अवधि के दौरान 9,828 मरीज ठीक भी हुए हैं. रिकवरी रेड बढ़कर 98.67 प्रतिशत हो गई है. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है. एक्टिव केस में 1,919 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 31 अगस्त तक कोविड-19 के लिए 88 करोड़ 61 लाख 47 हजार 613 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 2 लाख 66 हजार 477 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. वहीं, टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है. उधर, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 377 नए मामले दर्ज किए गए और दो लोगों की मौत हुई थी.



मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर-ईनामी सीसी सदस्य मनोज भी शामिल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को...

केरल में ‘माइंड‑इटिंग’ संक्रमण का कहर, मलप्पुरम में 17 नए मामले, 5 लोगों की मौत

केरल के मलप्पुरम जिले में 'माइंड-ईटिंग' इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस)...

Topics

More

    केरल में ‘माइंड‑इटिंग’ संक्रमण का कहर, मलप्पुरम में 17 नए मामले, 5 लोगों की मौत

    केरल के मलप्पुरम जिले में 'माइंड-ईटिंग' इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस)...

    तेजस Mk-1A को और ताकत: HAL को मिला तीसरा GE इंजन, बढ़ेगी युद्धक क्षमताएँ

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपने स्वदेशी हल्के लड़ाकू...

    Related Articles