अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा से जुड़े, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा से जुड़ गए है. वे 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी रहे हैं. संधू अमृतसर के रहने वाले हैं. भाजपा में शामिल होने पर तरनजीत सिंह संधू ने कहा, बीते 10 वर्षों में उन्होंने पीएम मोदी के साथ मिलकर काम किया है.

खासतौर पर अमेरिका और श्रीलंका के साथ. आज यहां विकास की आवश्यकता है. इस विकास को अमृतसर तक पहुंचाने की जरूरत है. मैं पार्टी अध्यक्ष के साथ पीएम और गृह मंत्री का आभार प्रकट करता हूं. इन्होंने मुझे देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया है. इसमें मैं प्रवेश कर रहा हूं.”

भाजपा को अमृतसर सीट के लिए एक सिख चेहरे की तलाश थी. संधू की छवि न सिर्फ साफ-सुथरी है बल्कि राजदूत होते हुए उनके एनआरआई के संग बेहतर संबंध रहे हैं. इसके साथ सिख चेहरे की वजह से उनका जनधार भाजपा के पक्ष में बड़ी जीत दे सकता है. यही वजह है कि अमेरिका में उनके सेवानिवृत्त होने से पहले उन्हें सम्मानित किया गया है. सिख होने के साथ वह अमृतसर के है. इससे पहले भाजपा ने तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी जगमोहन सिंह राजू को विधानसभा चुनाव लड़वाया था.

उनके तीस साल से अधिक के करियर में पूर्व सोवियत संघ भी है. USSR के टूटने के बाद उन्हें यूक्रेन में एक नया दूतावास खोलने के लिए भेजा गया. संधू जुलाई 2005 से फरवरी 2009 तक संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी मिशन में रहे. उन्होंने सितंबर 2011 से जुलाई 2013 तक फ्रैंकफर्ट में भारत के महावाणिज्यदूत के रूप में कार्य किया.

मुख्य समाचार

मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत

कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मशहूर...

Uttarkashi Cloud Burst: केंद्र और राज्य सरकार ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी ताकत

आपदा ग्रस्त धराली (उत्तरकाशी) में राहत एवं बचाव अभियान...

Topics

More

    मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत

    कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मशहूर...

    Uttarkashi Cloud Burst: केंद्र और राज्य सरकार ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी ताकत

    आपदा ग्रस्त धराली (उत्तरकाशी) में राहत एवं बचाव अभियान...

    Related Articles