बुधवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 50 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार , खुद को ‘आतंकवादी 111’ बताने वाले एक समूह ने डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकादमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय समेत कई स्कूलों को ईमेल भेजकर 25,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की थी.
इसी समूह ने 18 अगस्त को कई बम धमकियां भेजने के बाद क्रिप्टोकरेंसी में 5,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की थी. समूह ने विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रशासनिक कर्मचारियों को एक साथ कई ईमेल भेजे , जिनमें दावा किया गया कि उन्होंने उनके आईटी सिस्टम में सेंध लगाई है और वे 48 घंटे के भीतर स्कूल परिसर में बम विस्फोट करेंगे. ईमेल में लिखा था कि हम आतंकवादी 111 समूह हैं.
हमने आपकी इमारत के अंदर और शहर भर में अन्य जगहों पर विस्फोटक लगा दिए हैं. इन उपकरणों में उच्च क्षमता वाले C4 बम और समयबद्ध चार्ज शामिल हैं, जिन्हें कक्षाओं, सभागारों, स्टाफ रूम और स्कूल बसों में रखा गया है, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को हताहत करने के लिए डिजाइन किया गया है.