ताजा हलचल

निक्की भाटी दहेज हत्या मामले में एनसीडब्ल्यू एक्शन में, यूपी पुलिस के डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

यूपी स्थित ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की दहेज हत्या मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया राहटकर प्रेस वार्ता कर अभी तक हुई प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर दुःख भी जताया. एनसीडब्ल्यू चीफ ने कहा कि हमने यूपी पुलिस के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान विजया राहटकर ने कहा कि अगर आजादी के 75 साल बाद भी हमारी बेटियाँ दहेज जैसी कुप्रथा की बलि चढ़ रही हैं, तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. मैं इस घटना की निंदा करती हूँ. हमारे देश में दहेज के खिलाफ बहुत अच्छा कानून है, जिसका पालन भी अच्छे से होता है. दहेज निषेध अधिनियम के लिए भी बहुत कड़े प्रावधान किए गए हैं. इसके बावजूद ऐसी कुप्रथाएं सामने आती हैं. समाज को भी इस विषय पर सोचने की ज़रूरत है.

एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष विजया ने कहा कि नोएडा में जो घटना घटी है, एक बेटी की मौत हुई है. यह केवल एक निक्की की हत्या नही है, पूरे समाज को झंझोरने वाली है. समाज को आगे आने की ज़रूरत है तभी ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है. हमने डीजीपी उत्तरप्रदेश को लेटर लिखा है.

अध्यक्ष ने कहा कि हमने डीजीपी को कहा है सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. एनसीडब्ल्यू इस मामले की निगरानी करेगा कि पुलिस कैसे काम कर रही है.. हम हर विषय मे निगरानी करेंगे. हमारी पुलिस के साथ बातचीत चल रही है.

यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार से बात हुई विजया ने कहा कि अभी परिवार से बातचीत नहीं हुई है, परिवार अभी सदमे में है. अभी तो हम पुलिस के साथ काम कर रहे हैं.

बता दें पुलिस ने निक्की के ससुर सतवीर और देवर रोहित को 25 अगस्त 2025 को सोमवार को गिरफ्तार किया. वहीं उसके पति विपिन को 24 अगस्त, रविवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. उसकी सास – दया को भी रविवार को ही गिरफ्तार किया गया.

इस मामले में गिरफ्तारी के बाद विपिन, दया और सतवीर- तीनों का दावा है कि घटना के वक्त वो घर में नहीं थे. अब पुलिस इस मामले में सीसीटीवी और अन्य फुटेज्स की जांच के साथ आगे बढ़ रही है.

Exit mobile version