ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए एक और आतंकी की पहचान हुई है. मारे गए आतंकी का नाम मोहम्मद जमील हमजा है, जो मोहम्मद मसूद अजहर का भतीजा था. बहावलपुर टेरर कैंपर सेना ने जब अटैक किया था, उसी दौरान हमजा मारा गया.
एक-एक आतंकी जो टेरर अटैक में मारे गया, जिस तरीके से हमला भारतीय द्वारा किया गया हमारी सेना द्वारा किया गया उनके नाम अब एक-एक कर उजागर हो गए हैं. मारे गए आतंकी का नाम मोहम्मद जमील हमजा है.
मोहम्मद अजहर का भतीजा था आतंकी जमील बहावलपुर टेरर कैंप पर सेना ने जब अटैक किया था उसी दौरान हमजा मारा गया.