दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़, 18 की मौत-बनी जांच कमेटी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं. 25 से ज्यादा लोग घायल हैं.

मृतकों को दिल्ली के RML अस्पताल लाया गया था. स्टाफ सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर शवों के सीने और पेट में चोटें थीं. उनकी दम घुटने से जान गई.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले ओपिल सिंह की 7 साल की बेटी रिया भी थी. भगदड़ के दौरान रिया के सिर में कील घुस गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ. महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी.

रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी. चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी का प्लेटफॉर्म 14 से 16 नंबर बदला गया. इससे भगदड़ मची.

हादसे की जांच के लिए रेलवे ने दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. इसमें उत्तर रेलवे के दो अधिकारियों नरसिंह देव और पंकज गंगवार को शामिल किया गया है. कमेटी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी CCTV वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया है.

वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है. जांच की जिम्मेदारी डीसीपी रैंक के अफसर को दी गई है.

इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी. हादसे में 36 लोग मारे गए थे.



मुख्य समाचार

विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी: सीएम धामी

देहरादून| विधायकगणों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं को अधिकारी...

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

Topics

More

    विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी: सीएम धामी

    देहरादून| विधायकगणों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं को अधिकारी...

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles