पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक और व्यक्ति गिरफ्तार, पंजाब से हुई गिरफ़्तारी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक और व्यक्ति गिरफ्तार हो गया है. गिरफ्तारी पंजाब के तरनतारन जिले से हुई है. आरोपी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य गतिविधियों से संबंधित संवदेशनील जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. फोन से ऐसी कई जानकारियां मिली हैं, जो उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया था.

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक और व्यक्ति गिरफ्तार हो गया है. गिरफ्तारी पंजाब के तरनतारन जिले से हुई है. आरोपी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य गतिविधियों से संबंधित संवदेशनील जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. फोन से ऐसी कई जानकारियां मिली हैं, जो उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया था.

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब से इसकी जानकारी मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया. अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम- गगनदीप सिंह उर्फ गगन है. वह पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई और गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, वह सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारियां शेयर कर रहा था.

जांच में पता चला है कि वह सेना की तैनाती और रणनीतिक स्थानों सहित अन्य डिटेल्ड जानकारियां शेयर करने में लगा हुआ था. नेशनल सिक्योरिटी को इससे खतरा हो सकता था. पिछले पांच वर्षों से गगनदीप पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन के समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था. गोपाल ने ही गगनदीप को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से मिलवाया था. गगनदीप को पाकिस्तान से पेमेंट भी मिली थी. पीएस सिटी तारनतारन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है.

मुख्य समाचार

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी, जानिए

देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर...

धर्मस्थल में सामूहिक दफन मामले से उठे सनसनीखेज राज: 1986 और 2018 की रहस्यमयी मौतों का फिर खुला चैप्टर

बेंगलुरु/धर्मस्थल (22 जुलाई 2025): कर्नाटक में धर्मस्थल मंदिरstown में...

Topics

More

    धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी, जानिए

    देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर...

    Related Articles