राजस्थान: जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रेश

राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर भारतीय वायुसेना के विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है. हालांकि फिलहाल जांच के बाद ही असली कारणों की जानकारी मिल पाएगी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के साथ-साथ वायु सेना के भी अधिकारी मौके पहुंच गए. इस दौरान स्थानीय लोगों की भी भीड़ एकत्र हो गई. बता दें कि वायुसेना के टोही विमान आसमान से जासूसी गतिविधियों पर नजर रखने का काम करता है.

जैसलमेर के पिथला गांव के ऊपर से गुजर रहे इस विमान के क्रैश होने पर जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की आवाज से ही आस-पास के इलाके के ग्रामीण डर गए. हादसे का पता लगते ही हर कोई घटना स्थल की तरफ भागने लगा. वहीं से लोगों ने संबंधित लोगों को सूचना भी की. प्रशासन के साथ वायु सेना का दस्ता भी मौके पहुंचा. फिलहाल घटना वाले इलाके को सेना ने अपने कब्जे में लिया है.

क्या है टोही विमान की खासियत
गमीमत यह रही कि इस विमान हादसे में को जनहानि नहीं हुई है. दरअसल वायुसेना के टोही विमान में कोई पायलट मौजूद नहीं रहता है. इस विमान को रिमोट के जरिए संचालित किया जाता है. खास तौर पर सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के विमानों को तैनात किया जाता है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. टोही विमान के जरिए सेना बॉर्डर इलाकों पर निगरानी का काम भी करती है.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में पत्रकार हत्या कांड: सड़क घोटाले में PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार, खुली साजिश की परतें

बीजापुर जिले में गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण घोटाला की भ्रष्टाचार...

Topics

More

    छत्तीसगढ़ में पत्रकार हत्या कांड: सड़क घोटाले में PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार, खुली साजिश की परतें

    बीजापुर जिले में गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण घोटाला की भ्रष्टाचार...

    PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी: किसानों के खातों में आएंगे ₹2000

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM‑Kisan) योजना की 20वीं किश्त...

    Related Articles