राजस्थान: जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रेश

राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर भारतीय वायुसेना के विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है. हालांकि फिलहाल जांच के बाद ही असली कारणों की जानकारी मिल पाएगी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के साथ-साथ वायु सेना के भी अधिकारी मौके पहुंच गए. इस दौरान स्थानीय लोगों की भी भीड़ एकत्र हो गई. बता दें कि वायुसेना के टोही विमान आसमान से जासूसी गतिविधियों पर नजर रखने का काम करता है.

जैसलमेर के पिथला गांव के ऊपर से गुजर रहे इस विमान के क्रैश होने पर जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की आवाज से ही आस-पास के इलाके के ग्रामीण डर गए. हादसे का पता लगते ही हर कोई घटना स्थल की तरफ भागने लगा. वहीं से लोगों ने संबंधित लोगों को सूचना भी की. प्रशासन के साथ वायु सेना का दस्ता भी मौके पहुंचा. फिलहाल घटना वाले इलाके को सेना ने अपने कब्जे में लिया है.

क्या है टोही विमान की खासियत
गमीमत यह रही कि इस विमान हादसे में को जनहानि नहीं हुई है. दरअसल वायुसेना के टोही विमान में कोई पायलट मौजूद नहीं रहता है. इस विमान को रिमोट के जरिए संचालित किया जाता है. खास तौर पर सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के विमानों को तैनात किया जाता है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. टोही विमान के जरिए सेना बॉर्डर इलाकों पर निगरानी का काम भी करती है.

मुख्य समाचार

मुंबई: ईडी ऑफिस में भीषण आग, छह घंटे से जारी है दमकलकर्मियों की जद्दोजहद

मुंबई — शनिवार को मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित...

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles