Henley Passport Index 2024: पासपोर्ट रैंकिंग में पाकिस्तान फिर फिसड्डी, जानिए भारत का हाल

दुनिया के सबसे प्रभावशाली और कमजोर पासपोर्टों की रैंकिंग लिस्ट जारी हो गई है. लेटेस्ट हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार,पासपोर्ट इंडेक्स जारी करने वाली संस्था हेनले एंड पार्टनर्स की रैंकिंग में पाकिस्तान का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. इस रैंक में एशियाई देश सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है, वहीं भारत ने इस लिस्ट में 82 वां स्थान हासिल किया है, ये पिछले साल से बेहतर है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातार चौथे साल पाकिस्तानी पासपोर्ट ने खराब स्थान पर अपनी जगह बनाए रखी है.पाकिस्तान को दुनिया के चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में स्थान दिया है. पाकिस्तान का पासपोर्ट यमन के साथ 100वें स्थान पर है, जो 33 देशों में वीजा फ्री एंट्री देता है. हालांकि पाकिस्तान की रैकिंग इराक (101), सीरिया (102) और अफगानिस्तान (103) से ऊपर है.

लेटेस्ट रैंकिंग में, पाकिस्तान का पासपोर्ट यमन के साथ 100वें स्थान पर है, जो 33 देशों में वीज़ा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है. यह इसे केवल इराक (101), सीरिया (102) और अफगानिस्तान (103) से ऊपर रखता है, जो पिछले साल की तुलना में अपरिवर्तित रैंकिंग है.

अफगानिस्तान दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में मजबूत बना हुआ है, पिछले 6 महीनों में एक और गंतव्य तक पहुंच खो रहा है, जिससे उसके नागरिकों को केवल 26 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच मिल रही है. 19 साल के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर दर्ज किया गया है.

सिंगापुर ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है. उसके पासपोर्ट ने 195 गंतव्यों तक वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया. दूसरे स्थान पर जर्मनी, इटली, जापान, फ्रांस और स्पेन हैं, जिनमें से प्रत्येक ने 192 देशों तक पहुंच प्रदान की है.

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles