परीक्षा शुरू होते ही आउट हुआ पेपर, पुष्टि के बाद आयोग दफ्तर में मचा हंगामा

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली में शुक्रवार सुबह आयोजित हो रही परीक्षा का पर्चा आउट हो गया।


बता दे कि परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही प्रश्नपत्र मीडिया के पास आ गया, हालांकि इसकी पुष्टि पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद हो सकी। परीक्षा कक्ष से निकले परीक्षार्थियों के पास जो प्रश्न थे, वही प्रश्न पहले मार्केट में आ चुके थे।

बता दे कि अभी आयोग की ओर से औपचारिक बयान नहीं आया है। इधर, परीक्षा का पेपर आउट होने की जानकारी जैसे ही परीक्षा कक्ष से निकले परीक्षार्थियों को मिली तो आयोग के दफ्तर पर परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया है। परीक्षा रद्द होने के आसार हैं, हालांकि इसके लिए औपचारिक बयान का इंतजार है।


कुछ देर में स्थिति स्पष्ट होगी। शुक्रवार को दूसरी पाली में भी परीक्षा है, जबकि शनिवार को एक ही पाली की परीक्षा प्रस्तावित है। बिहार के सभी 38 जिलों में 528 केंद्रों पर 2187 पदों के लिए यह परीक्षा ली जा रही है।

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले की जांच तेज, एनआईए प्रमुख मौके पर पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी...

मुजफ्फरपुर SSP का बड़ा एक्शन, 16 पुलिसकर्मी निलंबित, माफियाओं से साठगांठ का आरोप

​बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एसएसपी सुशील कुमार ने...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles